Breaking Newsउत्तर प्रदेश

आधार कार्ड से होगा वृद्धा पेंशन का भुगतान

सर्वसाधारण को किया सूचित

संयुक्ता न्यूज डेस्क

बलिया – जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि शासन के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल (https://sspy-up/gov.in) के अन्तर्गत वृद्धापेंशन योजना के लाभार्थियों की वित्तीय वर्ष 2021-22 से पेंशन का आधार बेस्ड भुगतान किया जायेगा। वृद्धावस्था पेंशन योजना लाभार्थियों से अपील किया जाता है कि अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र या साइबर / आनलाइन फार्म के दूकान में जाकर वृद्धावस्था पेंशन पोर्टल में आधार प्रमाणीकरण करायें एवं अपनी पेंशन से सम्बन्धित बैंक की शाखा में जाकर अपने आधार विवरण की छायाप्रति बैंक में जमा करके अपने खाते की आधार सीडिंग अवश्य करायें। अन्यथा की दशा में वृद्धापेंशन की धनराशि का भुगतान उनके खातों में नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button