Breaking Newsझारखण्डताजा खबरशिक्षा

आत्मनिर्भर महिला कैसे बने ,5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ।

आत्मनिर्भर महिला कैसे बने ,5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ।

आत्मनिर्भर महिला कैसे बने ,5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ।

गिरिडीह: मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा की ओर से शनिवार को बड़ा चौक स्थित संपत काम्प्लेक्स में शाखा सचिव रिया अग्रवाल के घर पर 5 दिवसीय महिलाओ को अपने पैर पर खड़ा होने की दूसरी प्रयास की गयी। जिसमें साबूदाना का पापड़, आलू का पापड़, आलू चिप्स, मुंग दाल की मांगोड़ी,इत्यादि का कोर्स पूरी तरह से निशुल्क करवाया जा रहा है।

बताया गया कि प्रेरणा शाखा का यह कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपने बलबूते खड़ा करना है। बताया गया की आज की महिलाएं कुछ भी कर सकती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से शाखा की सदस्यों के द्वारा मंगोड़ी,पापड़, चिप्स खजला आदि सिखाया जा रहा है। बताया गया की बनाने का तरीका जानकर महिलाएं व्यापार कर सकती है और मुनाफा कमा सकती है। साथ ही इसका स्वाद भी लोगों को मिलेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की अध्यक्ष अर्चना केडिया, सचिव रिया अग्रवाल,

कोषाध्यक्ष पूनम चिरानिया,रक्षा खंडेलवाल,सुजाता ख्याल,प्रिया जैन आदि सदस्य लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button