Breaking Newsझारखण्डताजा खबरशिक्षा

आजादी के अमृत महोत्सव पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बरगंडा की ओर से

हर घर तिरंगा यात्रा प्रभात फेरी निकाला गया।

आजादी के अमृत महोत्सव पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बरगंडा की ओर से हर घर तिरंगा यात्रा प्रभात फेरी निकाला गया।

गिरीडीह: आजादी के अमृत महोत्सव पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बरगंडा की ओर से शनिवार को हर घर तिरंगा यात्रा प्रभात फेरी निकाला गया।तिरंगा यात्रा में घोष के साथ-साथ बच्चों के द्वारा घर-घर तिरंगा,हर घर तिरंगा,वंदे मातरम,भारत माता की जय आदि गगनभेदी नारों से नगर गुंजायमान रहा।यह यात्रा विद्यालय से निकलकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विद्यालय पहुंचा।मार्ग में भारत के गुमनाम नायकों के नाम पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस,डॉ०भीमराव अंबेडकर एवं जयप्रकाश नारायण के आदम कद प्रतिमा पर प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी एवं संघ के सह विभाग कार्यवाह मुकेश रंजन सिंह ने माल्यार्पण श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

प्रधानाचार्य ने बताया कि तिरंगा यात्रा में लगभग 1500 बच्चे अपने हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर उत्साहपूर्वक कदम-से- कदम मिलाकर चल रहे थे। आजादी के अमृत महोत्सव पर सभी लोग अपने-अपने घर पर तिरंगा लगाकर आजादी का जश्न मनाएँ।इस यात्रा का उद्देश्य हर भारतीयों के हृदय में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना है।देश की आजादी में अपने प्राणों के न्यौछावर करने वाले उन गुमनाम शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि है जिनकी बदौलत आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।वहीं विद्यालय द्वारा संचालित सरस्वती संस्कार केन्द्र,गद्दी मुहल्ला सेवा बस्ती से नारायण दास के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाला गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नलिन कुमार,राजेंद्र लाल बरनवाल,मनोज कुमार चौधरी अनिता कुमारी,बिपिन सहाय,प्रसून सिंह एवं समस्त आचार्य-दीदी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button