आईसेक्ट विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
आईसेक्ट विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
आईसेक्ट विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
हजारीबाग: आज़ादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के बीच आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस में सोमवार को हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सुबह 9 बजे कुलपति के हाथों झंडोत्तोलन किया गया, जिसके बाद भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ उनका उद् घोष किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और एक लघु नाटक के ज़रिए स्वतंत्रता सेनानियों की अहमियत का एहसास कराया। स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि जिन सपनों और उद्देश्यों को लेकर देश के वीर सपूतों ने शहादत दी, उन सपनों को साकार करना हम सभी भारतवासियों का फर्ज है।
आज़ादी के अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक बताते हुए डॉ गोविंद ने युवाओं को देश के लिए अपनी अहम भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया। वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि दरअसल स्वतंत्रता दिवस जैसे कार्यक्रम हम सभी भारतवासियों में एक नई ऊर्जा का संचार करती है, जो देश के प्रति समर्पण को दर्शाता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक गीत-संगीत की प्रस्तुति दी। प्रदर्शन एवं ललित कला
विभाग डीन रोहित कुमार ने अपने शानदार अभिनय से वर्तमान परिस्थितियों में मानव स्थिति का एहसास कराया और देशभक्ती की सीख दी। इस मौके पर विश्वविद्यालय की ओर से तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया गया, जो तरबा-खरबा स्थित आईसेक्ट विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस से शुरू हुआ जो विष्णुगढ़ तक गया और पुनः मुख्य कैंपस आकर समाप्त हुआ।