Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइव न्यूज़शिक्षा

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

 

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

 

हजारीबाग: आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के भूगोल विभाग के विद्यार्थियों को रांची स्थित भगवान बिरसा जैविक पार्क का भूगोल विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ पूनम चंद्रा व पंकज प्रज्ञा के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कई जंगली जीवों को देख उनके जीवन शैली को जाना। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए शिक्षण कार्यों के साथ साथ शैक्षणिक भ्रमण भी महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि शैक्षणिक भ्रमण सभी संकाय के विद्यार्थियों के लिए अहम माना जाता है। वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने शैक्षणिक भ्रमण को शिक्षण, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों के समान ही महत्वपूर्ण माना और कहा कि जब हम विद्यार्थियों में समावेशी विकास की बात करते हैं तो ऐसे में शैक्षणिक भ्रमण का महत्व अधिक बढ़ जाता है। डॉ पूनम चंद्रा ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण में 40 विद्यार्थियों को लाया गया था। सभी विद्यार्थियों ने जंगली जीवों को देखा और उससे संबंधित अहम जानकारियां हासिल की। उन्होंने शैक्षणिक भ्रमण की अहमियत बताते हुए कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण से पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण जीवों की महत्ता से तो विद्यार्थी अवगत होते ही हैं, साथ ही विद्यार्थियों की समझदारी भी वन्य जीवों के प्रति विकसित होती है। वहीं पंकज प्रज्ञा ने भी पढ़ाई के साथ साथ व्यवहारिक जीवन में कुछ नया सीखने को लेकर शैक्षणिक भ्रमण को अहम बताया।

शैक्षणिक भ्रमण करने वाले विद्यार्थी

शैक्षणिक भ्रमण करने वाले विद्यार्थियों में पिंटू कुमार, बनवारी कुमार, सचिन, मेरी सोरेन, पंकज कुमार महतो, ओम प्रकाश गुप्ता, सोनू, ओमेगा, आकृति, नीतू, आनंद, राहुल, सुमित, पवन, हिमांशु, विनीता, सुभाष, संजीव, शुभम, पूनम, आराधना, आयुष, रंजीत, सागर, संदीप, मनोरंजन कुमार, अजय, सौरव, आदित्य, रोहित, राहुल, अजय गुप्ता, उषा, पुष्पा, आरती, मुस्कान समेत सभी 40 विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button