Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़शिक्षा

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण 

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण 

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण 

 

हजारीबाग: आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हजारीबाग स्थित सिद्धिदात्री आहार प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री का भ्रमण किया, जहां प्रोडक्शन, फाइनांस, मार्केटिंग और ह्युमन रिसॉर्स संबंधी अहम जानकारियां विद्यार्थियों को दी गई। सिद्धीदात्री प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संगीत सोनल ने प्रोडक्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां विद्यार्थियों को दी, साथ ही प्रोडक्शन के पूरे प्रक्रियाओं से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।

वहीं प्रोडक्शन मैनेजर बिजेंद्र सिंह ने मौजूद सभी विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई की सलाह देते हुए फैक्ट्री में प्रयोग किए जा रहे कच्चे माल की आपूर्ति से प्रोडक्ट तैयार होने तक के पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया और आने वाले समय में छात्र-छात्राओं के इंटर्नशिप व प्लेसमेंट की भी सुविधा प्रदान करने की बात कही। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने शैक्षणिक भ्रमण को अहम बताते हुए कहा कि दरअसल ऐसे भ्रमण से विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ कई प्रैक्टिकल जानकारियां भी प्राप्त होती है, जो उनके भविष्य की बेहतरी में सहायक साबित होता है। इस शैक्षणिक भ्रमण में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के डीन डॉ एसआर रथ, विभागाध्यक्ष रितेश कुमार, प्राध्यापक एसएनके उपाध्याय, अजय कुमार वर्णवाल, उमा कुमारी एवं पूजा सिंह का अहम योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button