आईआईआईटी और युवा सदन के द्वारा जुलाई को होगा सीएसआर कॉन्क्लेव सुभाष यादव
आईआईआईटी और युवा सदन के द्वारा जुलाई को होगा सीएसआर कॉन्क्लेव सुभाष यादव
आईआईआईटी और युवा सदन के द्वारा जुलाई को होगा सीएसआर कॉन्क्लेव सुभाष यादव
गिरीडीह/जमुआ: आईआईआईटी रांची और युवा सदन के बीच बैठक में सीएसआर कॉन्क्लेव कराने की सहमति हो गई है। आने वाले जुलाई महीने में 14- 15 तारीक को दो दिवसीय सीएसआर कॉन्क्लेव होना सुनिश्चित हुआ। उक्त बातें कांग्रेस के युवा नेता सुभाष यादव ने सोमवार को जमूआ चौक पर पत्रकारों से बात करते हुए कही।उन्होंने कहा की ये कॉन्क्लेव सीएसआर के क्षेत्र में आपार संभावना को तलासने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। युवा सीएसआर कॉन्क्लेव में कंपनीज और नॉन प्रॉफिट संस्था दोनो सम्मलित हो सकते है। उन्होंने बताया की लगभग 20 कंपनियों ने अपने आने की सहमति दे दी है और लगभग 100 से ज्यादा गैर लाभकारी संगठन समलित होंगे जो राज्य और देश के अलग अलग हिस्सों से होंगे।
बताया की सीएसआर कॉन्क्लेव में झारखंड और बाहर के एनजीओ और सामाजिक संस्था दोनो रजिस्टर कर सकते है। रजिस्ट्रेशन लिंक युवा सदन(www.yuvasadan.org) और आईआईआईटी रांची के वेबसाइट पर उपलब्ध है।
साथ ही युवा सदन के सुभाष यादव ने स्थानिये एनजीओ और सामाजिक संस्थानो को सीएसआर सेल में जुड़ने की अपील की।