Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेश

आंधी तूफान से उखड़े बिजली के खंभे, बिजली आपूर्ति बाधित।

 

बरकट्ठा संवाददाता:ईश्वर यादव

हज़ारीबाग जिला के प्रखंड में सोमवार की रात में अचानक मेघ गर्जन और तेज आंधी से बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय के समीप आधे दर्जन से अधिक बिजली पोल टूट व उखड़ गए। वहीं आंधी से दर्जनों पेड़ पौधे बर्बाद हुए। बिजली पोल गिरने से बरकट्ठा में अंधेरा छा गया है। बिजली विभाग ने पोल और तार को दुरुस्त करने का कार्य शुरु कर दिया गया है।

 

 

आंधी से सबसे अधिक नुकसान आम और महुआ फूल को हुआ है। आम के टिकोले पेड़ से झड़ गया। वहीं महुआ पेड़ में फूल लगने वाले खोंछा टूट जाने से लोंगो को महुए का फूल मंगलवार के सुबह में लोग चुन नहीं पाए। तेज आंधी ने जेठुआ सब्जी को भी काफी क्षति पहुंचाई है। भिंडी के पौधे जमीन में झुक गया। वहीं करेला, कद्दू, कोंहड़ा, नेनुआ के लत्ता लर को तीतर बितर कर दिया है। आंधी इतनी तेज थी कि कई घरों के एल्बेस्टर ( सीट) तक हवा में उड़ गया।

Related Articles

Back to top button