Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़हेल्थ

असाध्य रोग से ग्रसित सफीरन दूसरे के घर में रहने को विवश —-

असाध्य रोग से ग्रसित सफीरन दूसरे के घर में रहने को विवश ----

असाध्य रोग से ग्रसित सफीरन दूसरे के घर में रहने को विवश —-

संवाददाता :ईश्वर यादव 

हजारीबाग/बरकट्ठा:- प्रखंड के शिलाडीह निवासी 50 वर्षीय सफीरन खातून, पति इमामन अंसारी असाध्य रोग से ग्रसित है। सफीरन कैंसर बीमारी से पीड़ित हैं जिनका इलाज रांची मेदांता हॉस्पिटल से चल रहा है।इनका मिट्टी का मकान पिछले वर्ष ही बारिश में गिर चुका है ।अब ये दूसरे के घर में रहने को विवश हैं।अभी जिस घर में रह रही हैं वह भी मिट्टी का है जिसके दिवार में दरार आ चुका है और

कभी भी गिर सकता है। छः बच्चे हैं जिनमें दो की शादी हुई है बाकी चार बच्चे अभी छोटे हैं।बच्चों की परवरिश को लेकर यह दंपत्ति काफी चिंतित हैं।वहीं इमामन अंसारी ने बताया कि हम लोग पीएम आवास के लिए आवेदन दिए हैं,लेकिन अभी तक नहीं मिला है। ।पत्नी के इलाज में सारा पैसा खर्च हो चुका है और बीमारी में सुधार नहीं हो रहा है। मौके पर मौजूद पंसस प्रतिनिधि राजकुमार गिरी ने बताया कि सफीरन खातून का घर देखा है और घर गिर चुका है ।यह परिवार दूसरे के घर में रह रहे हैं जो जर्जर स्थिति में है। कैंसर जैसे असाध्य रोग होने के कारण स्थिति दयनीय है। इन्हें पीएम आवास दिलाने का हम लोग हर संभव प्रयास करेंगे ।

Related Articles

Back to top button