अवैध रूप से की गई चहारदीवारी की जमीन पर उत्पाद विभाग ने ताले जड़े और लगाए पोस्टर
अवैध रूप से की गई चहारदीवारी की जमीन पर उत्पाद विभाग ने ताले जड़े और लगाए पोस्टर
अवैध रूप से की गई चहारदीवारी की जमीन पर उत्पाद विभाग ने ताले जड़े और लगाए पोस्टर
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज स्थित उत्पाद विभाग की खाली पड़ी जमीन पर कतिपय लोगों के द्वारा अवैध रूप से जमीन को कब्जा कर लिया था। जिसकी खबर चलने के बाद उत्पाद विभाग सक्रिय हुआ। गुरुवार को उत्पाद निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय ने चहारदीवारी पर विभागीय बोर्ड लगा दिया है। और स्थानीय लोगों को सूचित भी किया कहा झारखंड सरकार के उत्पाद विभाग का यह जमीन है कोई भी खरीदी बिक्री नहीं करें एवं बोर्ड में भी लिखा हुआ है कि उत्पाद विभाग की जमीन है। इसकी खरीद बिक्री नहीं की जा सकती। इस घटना से आमजनों में खुशी है तो भूमाफियाओं के चेहरे पर मायूसी है।
वहीं ऱेम्बा एवं मल्हो मोड़ पर जमीन की लूट युद्ध स्तर पर हो रही है। किसी की जमीन पर कोई मकान बना ले रहा है।कमजोर लोग अपनी जमीन भी नही ले पा रहे हैं। पहले से जमीन लेकर बैठे कई लोग अपनी जमीन गंवा चुके। वहीं कई लोग बडी मात्रा में जमीन पर कब्जा कर उसे महंगे कीमत पर खरीद बिक्री कर रहे हैं।