Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसराजनीतिलाइव न्यूज़

अवैध रूप से आवंटित 208 पीडीएस दुकान के खिलाफ कांग्रेस का आमरण अनशन, भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

अवैध रूप से आवंटित 208 पीडीएस दुकान के खिलाफ कांग्रेस का आमरण अनशन, भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

अवैध रूप से आवंटित 208 पीडीएस दुकान के खिलाफ कांग्रेस का आमरण अनशन, भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

गिरिडीह, मनोज कुमार

गिरिडीह: गिरिडीह जिले में आज कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता व नेताओं ने गिरिडीह जिले में अवैध रूप से आवंटित 208 पीडीएस दुकान के खिलाफ शहर में मार्च निकाला और झंडा मैदान में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। इस अनशन की अगुवाई झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह कर रहे हैं।

बताया गया कि कोरोना काल के दौरान गिरिडीह में 216 पीडीएस दुकानों को तत्कालीन डीएसओ सुदेश कुमार के द्वारा आवंटित किया गया था। जिसके बाद हाई कोर्ट समेत दो बार जांच पड़ताल किया गया जिसमें 208 दुकानों के वितरण में भारी अनियमितता पाई गई थी। जिसके बाद 208 दुकानों को कैंसिल कर दिया गया है और इन दुकानों के अवैध वितरण में तत्कालीन डीएसओ और वर्तमान एनडीसी सुदेश कुमार का अहम रोल है।

जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने घूस लेकर दुकानों को बिचौलियों के माध्यम से वितरण किया है। इसे लेकर कांग्रेसियों ने तत्कालीन डीएसओ पर एफआईआर करने की मांग की है। इतना ही नहीं तत्कालीन डीसी राहुल सिन्हा के कार्यकाल की सीबीआई से जांच की मांग भी की है। नहीं तो आमरण अनशन जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button