Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरदुर्घटनालाइव न्यूज़

अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के चपेट में आने से युवक की मौत

अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के चपेट में आने से युवक की मौत

  • अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के चपेट में आने से युवक की मौत

धनबाद: मलय गोप 

धनबाद: कालूबथान ओपी अंतर्गत पतलाबाड़ी बलियापुर मुख्य मार्ग सालुकचापड़ा मोड़ के समीप बुधवार 10:17 में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के चपेट आने से चिरकुंडा कापासाड़ा निवासी बाइक सवार कंचन पाल (22)की दर्दनाक मौत हो गया| बताया जा रहा है कंचन अपने मित्र के साथ बलियापुर की ओर जा रहा था|वही अवैध बालू लदा ट्रैक्टर भी बलियापुर की ओर जा रहा था|

उसी बीच सालुकचापड़ा के समीप आगे निकलने की होड़ में पीछे बैठा कंचन ट्रैक्टर के नीचे गिर गया| जिससे ट्रैक्टर के पहिए कंचन का सिर को कुचल दिया| जिस कारण घटनास्थल पर ही कंचन का दर्दनाक मौत हो गया हो| यह पूरा दृश्य बगल में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया| घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए हैं और सड़क के दोनों और गाड़ियों का तांता लग गया| स्थानीय लोगों का आरोप था आए दिन अवैध बालू ट्रैक्टर के चपेट में आने से आम इंसानों की मौत हो जाता है| इससे पहले भी इस प्रकार के कई घटनाएं इन सड़कों पर हो चुका है पर प्रशासन हर बार बालू तस्करों की हमदर्द बन बैठता है| वही सूचना पाकर कालूबथान ओपी पुलिस सहित केलियासाल प्रखंड के सीओ,वीडियो घटना स्थल पर पहुंचे|

मौके पर सीओ दिवाकर दूबे, ओपी प्रभारी मुकेश कुमार राउत ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने का आश्नासन दिया| वही |सीओ श्री दूबे ने बताया कि सरकार की तरफ से मिलने वाली मुआवजा एक लाख रुपया कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मृतक के परिजन को दे दी जायेगी. अवैध बालू तस्करी के संबंध में सीओ ने कहा कि अवैध रूप से बालू ढोने वाले ट्रैक्टरों के धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जायेगा.

Related Articles

Back to top button