Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरदेशबिजनेसलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी, चार खदानों की डोजरिंग,फिर ये हुआ जानिए

अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी, चार खदानों की डोजरिंग,फिर ये हुआ जानिए

अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी, चार खदानों की डोजरिंग,फिर ये हुआ जानिए

 

गिरिडीह: कोयला के अवैध खनन की सूचना पर गिरिडीह पुलिस व सीसीएल प्रबंधन ने कार्यवाई की है. सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह के नेतृत्व में छापेमारी हुई. इस दौरान चार टन अवैध कोयला जप्त किया गया. वहीं चार खदानों की डोजरिंग की गई. यह कार्यवाई गिरिडीह ओपेनकास्ट के पीछे सतीघाट इलाके में हुई. एसडीपीओ ने कहा कि कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्यवाई हो रही है.

जहां भी इस तरह के कारोबार को शुरू करने की सूचना मिलती है तो तुरंत ही छापेमारी की जाती है. इस बार भी कोयला का अवैध खनन करने की सूचना पर यह कार्यवाई की गई है. कहा कि जो लोग इस धंधे में शामिल हैं सभी का डिटेल पता लगाया जा रहा है. इस कार्यवाई के दौरान माइंस मैनेजर जीएन बेले, सेफ्टी ऑफिसर राजीव पटेल, अमित कुमार, बलराम यादव समेत कई कर्मी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button