गिरीडीह:इनरव्हील क्लब ऑफ गिरीडीह सनशाइन की ओर से मकतपुर स्थित बंगाली बालिका मध्य विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच हैंड वॉश के महत्व को समझाने हेतु एक अवेयरनेस कार्यक्रम कराया गया। जिसकी अगुवाई टॉक क्लब की संस्थापिका पीडीसी पूनम सहाय और क्लब की अध्यक्ष अर्चना कुमारी के द्वारा किया गया। इस दौरान लगभग 70 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही उन बच्चों के बीच हैंडवास से संबंधित एक ड्राइंग कंपटीशन भी करवाया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों को हैंड वॉश के प्रति जागरूक करना था।
इस बाबत इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने बताया कि इस प्रोग्राम के माध्यम से स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर खाना खाने के पहले किस तरह से हैंडवास करना चाहिए उसको लेकर बारीकी से बताया गया। उन्होंने कहा कि गंदे हाथ रहने के कारण खाने के क्रम में मुंह के द्वारा कई बैक्टीरिया शरीर के अंदर चला जाता है जिससे कई तरह की बीमारी उत्पन्न हो जाती है। इसीलिए खतरनाक
बीमारी से बचने को लेकर बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। बताया गया गया की इस प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागी बच्चों को टीचर्स डे के दिन पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावे क्लब की ओर से स्कूल में बच्चों के इस्तेमाल के लिए क्लब द्वारा हैंड वॉश दिया गया। मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल एकता प्रेरणा, क्लब की वाइस प्रेसिडेंट सुमन गोरीसरिया, सेक्रेटरी सोनाली तरवय, एडिटर स्मृति आनंद, प्रीति सलूजा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।