Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति की बैठक बरही में हुई संपन्न, शिक्षा एवं संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा

अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति की बैठक बरही में हुई संपन्न, शिक्षा एवं संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा

अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति की बैठक बरही में हुई संपन्न, शिक्षा एवं संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा

 

हजारीबाग/बरही : रविवार को बरही में अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति की बैठक की गई जिसमें शिक्षा सामाजिक संगठन एवं संगठन के विस्तार हेतु कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। आज के बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति में नए सदस्यों को जोड़ा गया। इस बैठक की अध्यक्षता बरही प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा एवं संचालन अल्पसंख्यक महासमिति के मीडिया प्रभारी तौकीर रजा के द्वारा किया गया। महा समिति की बैठक में सभी आए हुए सदस्यों ने एक सुर में कहा कि हम सब साथ मिलकर समाज को मजबूती प्रदान करेंगे एवं संगठित करेंगे। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में दीनी एवं दुनयावी तालीम दोनों तालीम से अपने समाज का उत्थान करेंगे एवं समाज में फैले बुराइयों जैसे नशा दहेज प्रथा, समाज में ऊँच – नीच के भेदभाव को दूर करेंगे। साथ ही गंगा यमुनी तहजीब को कायम रखने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 ओवैस खान साहब राँची, अल्पसंख्यक महासमिति अध्यक्ष मो0 कैयूम, विधायक प्रतिनिधि कल्याण विभाग सह उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण समिती हाजी नकीब खान, बरही प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष इक़बाल रज़ा, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग रुस्तम अली, मो0 नसीम फ़ॉन्डर मेंबर, मो0 असगर अली फ़ॉन्डर, मौलाना हेलाल अख्तर फोंडार मेंबर, हाजी सेराज फ़ॉन्डर मेंबर, मो0 नईम जावेद फ़ॉन्डर् मेंबर, मीडिया प्रभारी मो0 तौकीर रजा मो0 कलाम, मो0 जमाल , पप्पू खान फोंडार मेंबर, मो. अनवर, अब्दुल अंसारी, मो0 इम्तियाज, अब्दुल इम्तियाज 20 सूत्री सदस्य बरही प्रखंड, हाजी मो0 सेराज, हाजी मो0 मकसूद, सराफत अली, हाफिज तैयब, मौलानाा

सुलेमान, मो0 अजहर, मो0 मजहर, मो0 उस्मान, मो0 तैयब, मो0 तस्लीम, मो0 मंसूर, मो0 कलीम, मो0 जसीम, मो0 सफीक, मो0 रमजान, मो0 अलीम, मो0 गुलजार, मो0 रिजवान, मो0 इजहार, मो0 तबरेज, मो0 सरफराज, मो0 मुस्ताक, अब्दुल क्यूम हाफिज, महबूब, मो0 सर्जतज, मो0 हिमायु, मो0 कुर्बान, मो0 मुस्ताक, शोएब अख्तर, मो0 सेराज, मो0 अलाउद्दीन, फिरोज आलम, मो0 सेराज, मो0 हसन, मो0 फिरोज, मो0 कलीम, मो0 कलाम, मो0 सफीक, मो0 हासिम, मो0 अख्तर, मो0 हैदर, मो0 कमाल, गुलाम सरवर, मो0 रसीद, मो0 इक़बाल, मो0सेराज मो0 मोजाहिद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button