Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

अलगडीहा में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत युथ मोविलाईजेशन कैंप प्रखण्ड स्तर पर आयोजन

अलगडीहा में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत युथ मोविलाईजेशन कैंप प्रखण्ड स्तर पर आयोजन

अलगडीहा में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत युथ मोविलाईजेशन कैंप प्रखण्ड स्तर पर आयोजन

संवाददाता – मुन्ना यादव 

हजारीबाग/चलकुशा : प्रखंड के अलगडीहा पंचायत भवन में बेरोजगार युवाओं के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत युथ मोविलाईजेशन कैंप प्रखण्ड स्तर पर आयोजन किया गया। जिस‌में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सबिता सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह चलकुशा मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह अलगडीहा मुखिया अंजना देवी जे.एस.एल.पी.एस. से डी.एम , बी.पी.एम मुरलीधर महतो एंव विभिन्न 5 कम्पनियों के पी.आइ.ए. शामिल हुए। जिसके तहत 18 से 35 वर्ष के युवा एवं युवतियों को मोवलाइज कर उनका रजिस्ट्रे‌शन किया गया ‘इसके तहत उनको फ्री में प्रशिक्षण कर उन्हें जॉब दिया जायगा ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीएम मुरलीधर महतो, सामुदायिक समन्वयक विकेश कुमार, अजय वर्मा , पवित्र कुमार, आइ पी आर पी, बिरसी देवी तथा सीएलएफ के पदाधिकारियों का अहम योगदान रहा। मौके पर जिला परिषद सदस्य सबिता सिंह ने कही की बहुत अच्छा अवसर है युवा एवं युवतियों को रोजगार पाने का फ्री में प्रशिक्षण पाकर वह अधिक से अधिक लोग आगे बढ़ेंगे और अपना प्रखंड को भी आगे बढ़ाएंगे।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह के द्वारा यह बताया गया कि किसी का भी कोई डॉक्यूमेंट में दिक्कत है तो हमारे पास संपर्क करें हम उसे जल्द निर्गत कर पाएंगे ताकि यहां के युवा एवं युवतियां प्रशिक्षण लेकर अधिक से अधिक रोजगार पा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button