अभ्यर्थियों का पैदल जत्था रामगढ़ जिला पहुँचा
होमगार्ड अभ्यर्थियों का पैदल जत्था रामगढ़ जिला पहुँचा....
होमगार्ड अभ्यर्थियों का पैदल जत्था रामगढ़ जिला पहुँचा….
एक महिला अभ्यर्थी यात्रा के दौरान बेहोश,सिर में आई चोट….
रांची: नव नियुक्त होमगार्ड अभ्यर्थियों का जत्था दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुआ और मुख्यमंत्री दर्शन दो,नियुक्ति नही तो मृत्यु दो,रोजगार नही तो भिक्षा दो,अभ्यर्थियों का शोषण करना बंद करो इत्यादि नारा लगाते हुए मांडू पहुँचा।अभ्यर्थी रात्रि 9 बजे मांडू पहुँचकर पंचायत भवन में विश्राम किये।समाचार लिखे जाने तक पैदल जत्था दिन बुधवार को दिन तीन बजे रामगढ़ पहुचा।इसी बीच एक महिला अभ्यर्थी रामगढ़ जाते जाते चक्कर आने से मूर्छित होकर गिर गयी ,जिससे सर में चोट आया।तत्काल उस अभ्यर्थी को प्राइवेट स्पताल में इलाज किया जा रहा।अभ्यर्थी का पैदल यात्रा आज रात्री ओरमांझी स्थित टॉल प्लाजा के पास रात्रि विश्राम करने का निर्णय लिया है।नेतॄत्वकर्ता आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि 33 दिनों से चल रहे आंदोलन के बाद भी अभ्यर्थियों में हौसला कम नही हुआ।अभ्यर्थी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मुख्यमंत्री से मिलने कतारबद्ध तरीके से यात्रा जारी रखा।रामगढ़ जिला में रामगढ़ जिला के नवनियुक्त होमगार्ड संघ के प्रदीप कुमार के अगुआई में स्वागत किया।और अभ्यर्थियों कुछ दूर साथ चलकर नारा लगाते हुए हौसला का अफजाई किया।रामगढ़ होमगार्ड संघ के प्रदीप कुमार ने कहा कि हम सभी होमगार्ड अभ्यर्थियों की मांग पूरे झारखंड में एक ही है।हम पूरे झारखंड के अभ्यर्थी नौकरी की आस में बैठे है।सरकार व जिला प्रसाशन सिर्फ अस्वासन देने का काम कर रहे।वही जेटेट के अभ्यर्थियों ने राँची में साथ देने का ऐलान किया।वही पैदल जत्था में चल रहे उदय मेहता ने कहा कि हमलोगों को रास्ते मे आम जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा।हज़ारीबाग़ जिला में भी आंदोलन जारी है।हमलोग मुख्यमंत्री से मिलकर होमगार्ड अभ्यर्थियों की नौकरी को लेकर मांग पत्र सौपेंगे।पैदल यात्रा में जाने वाले अभ्यर्थियों में मुन्नी कुमारी,कंचन कुमारी,उषा कुमारी,दलीप कुमार ,संजय कुमारी,नीलम कुमारी ,दलीप कुमार इत्यादि 50 लोग मौजूद है।