अभाविप ने “मिशन आरोग्य झरखंड “का किया शुभारंभ, 4 से 10 जून एक सप्ताह तक मिशन आरोग्य कार्यक्रम चलेगा……
अभाविप ने "मिशन आरोग्य झरखंड "का किया शुभारंभ, 4 से 10 जून एक सप्ताह तक मिशन आरोग्य कार्यक्रम चलेगा......
अभाविप ने “मिशन आरोग्य झरखंड “का किया शुभारंभ, 4 से 10 जून एक सप्ताह तक मिशन आरोग्य कार्यक्रम चलेगा……
संवाददाता: ईश्वर यादव
बरकट्ठा: – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रखंड इकाई बरकट्ठा ने मिशन आरोग्य झारखण्ड की शुरुवात की।इस कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ प्रोफेसर शत्रुध्न पांडेय ने प्रदेश कार्यकरणी सदस्य आकाश गुप्ता को कोरोना किट देकर किया।मिशन आरोग्य के मद्देनज़र लोगो का स्वास्थ्य जांच किया गया।अभाविप द्वारा पूरे सूबे में मिशन आरोग्य झारखण्ड कार्यक्रम चलाया जा रहा है।शनिवार को अभाविप की टीम ने प्रखंड के विभिन्न गांवों मे लोगो के बीच जाकर ऑक्सीजन लेवल ,थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए आवश्यक दवा व मास्क का वितरण किया गया।वहीं गांव-गांव कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जगरूकता अभियान चलाया गया।लोगो को अफ़वाहों से दूर रहने व टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया।नसीहत देते हुए कहा गया कि टीकाकरण व सतर्कता से ही कोरोना से बचा जा सकता है।