अपेम की बैठक संपन्न,पत्रकार हित को लेकर गंभीर,पत्रकार व पत्रकारिता की कुचलने का कुत्सित प्रयास सफल नही होने देंगे:अपेम
अपेम की बैठक संपन्न,पत्रकार हित को लेकर गंभीर,पत्रकार व पत्रकारिता की कुचलने का कुत्सित प्रयास सफल नही होने देंगे:अपेम
अपेम की बैठक संपन्न,पत्रकार हित को लेकर गंभीर,पत्रकार व पत्रकारिता की कुचलने का कुत्सित प्रयास सफल नही होने देंगे:अपेम
संवाददाता :ईश्वर यादव
बरकट्ठा। प्रखंड के सूर्यकुंड होटल के सभागार में अनुमंडल पत्रकार एकता मंच प्रखंड ईकाई बरकट्ठा की बैठक हुई।अध्यक्षता अनुमंडल कोषाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने व संचालन प्रखण्ड प्रभारी परमानन्द पांडेय ने की।जहां मुख्य रूप से अपेम उपाध्यक्ष मो रेयाज खां,प्रखण्ड सह प्रभारी ईश्वर यादव, संयोजक पंकज कुमार की उपस्थिति में बरकट्ठा में प्रस्तावित मासिक समीक्षा बैठक की चर्चा हुई।उल्लेखनीय है कि चलकुशा के साथी विक्रम सिंह के ऊपर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।प्रखण्ड प्रशासन द्वारा दर्ज़ मुकदमा को लेकर अपेम द्वारा तीखी निंदा की गई। मामले को लेकर अपेम प्रतिनधिमण्डल बरकट्ठा पुलिस इंस्पेक्टर से मुलाकात कर अपनी बात रखेगी।मौके पर पत्रकार एकता मंच उपाध्यक्ष रेयाज खान ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए एकजुट रहे।वहीं प्रखण्ड प्रभारी ने कहा कि पत्रकार और पत्रकारिता की कुचलने के कुत्सित प्रयास सफ़ल होने नही दिया जाएगा। पत्रकार विक्रम के सच्चाई के साथ अपेम संगठन तत्पर रहेगी। बैठक में अपेम के प्रखण्ड सह प्रभारी अनिल कुमार,अजित कुमार,विक्रम कुमार सिंह विक्रम बर्णवाल समेत अन्य साथी शामिल थे।