Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशराजनीति

अध्यक्ष पद के लिए कई योग्य उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर एपीआरओ भावेश चौधरी को सौंपा।

अध्यक्ष पद के लिए कई योग्य उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर एपीआरओ भावेश चौधरी को सौंपा।

अध्यक्ष पद के लिए कई योग्य उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर एपीआरओ भावेश चौधरी को सौंपा।

गिरिडीह: नया परिसदन भवन में बुधवार को एपीआरओ भावेश चौधरी के उपस्थिति में होने वाले जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष पदों के नामांकन एवं रायशुमारी हेतु बैठक किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष पद के लिए कई योग्य उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर एपीआरओ भावेश चौधरी को सौंपा। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए एपीआरओ भावेश चौधरी ने बताया कि 30 अगस्त को रांची में एक प्रतियोगिता की तरह कार्यक्रम आयोजित पर राज्य के अलग-अलग जिलों के कांग्रेस नेताओं द्वारा भरे गए नामांकन पत्र प्रत्याशियों को बुलाया जाएगा। यहां उनसे जिस पद के लिए नामांकन किया है उसके बारे में पूछताछ की जाएगी। जिला अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों से पूछा जाएगा कि आखिरकार जिला अध्यक्ष बनने के लिए क्या खासियत है?

साथ ही वे जिला के बारे में कितना जानकार है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के लिए सदस्यता काफी मायने रखेगी। कहा कि जिस प्रत्याशी ने बढ़ चढ़कर सदस्यता करवाई है उन्हें पहली प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्राधिकार के नियमों अनुसार चुनाव संपन्न कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लंबे समय से इस पद पर कार्यरत हैं वे इस पद को छोड़कर प्रदेश स्तर की ओर रुख करें। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो समक्ष में होंगे और जिले के प्रत्याशी होंगे उन्हें ही जिला अध्यक्ष का पदभार दिया जाएगा। मालूम हो कि गिरिडीह जिला से जिला अध्यक्ष पद के लिए कई उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरकर एपीआरओ को सौंपा है। जिनमें सतीश केडिया, नरेश वर्मा, धनंजय सिंह, प्रोफेसर मुकेश साहू ,अजय सिन्हा मंटू ,ऋषिकेश मिश्रा सहित कुल 14 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

Related Articles

Back to top button