अधिष्ठाताओं ने उपाधि धारकों को दिलाई उपाधि
अधिष्ठाताओं ने उपाधि धारकों को दिलाई उपाधि
अधिष्ठाताओं ने उपाधि धारकों को दिलाई उपाधि
हजारीबाग: आईसेक्ट विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस ने अपने हाथों से 148 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की। दोपहर 1:20 बजे राज्यपाल का आगमन हुआ, जहां कुलाधिपति समेत मौके पर मौजूद बीएसएफ बैंड ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल विश्वविद्यालय के मुख्य भवन पहुंचे। यहां मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस और विशिष्ट अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल को एकेडमिक प्रोसेशन के साथ समारोह स्थल ले जाया गया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल, कुलाधिपति व सदर विधायक के हाथों संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात कुलाधिपति ने स्मृति चिन्ह भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस व कुलसचिव ने विशिष्ट अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल को स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। स्वागत भाषण के बाद वर्ष 2016, 2017, 2018, 2019, 2020 व 2021 तक के पासआउट स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को संकायाध्यक्षों ने राज्यपाल के समक्ष पेश कर
उपाधि दिलाई। इनमें सीएस एंड आईटी अधिष्ठाता डॉ विनोद कुमार, कला एवं मानविकी अधिष्ठाता डॉ रोजीकांत, कृषि विभाग अधिष्ठाता डॉ अरविंद कुमार, विज्ञान अधिष्ठाता डॉ दिवाकर निराला, वाणिज्य एवं प्रबंधन अधिष्ठाता डॉ एसआर रथ, परफार्मिंग आर्ट्स रोहित कुमार, डॉ सीता राम शर्मा व एसएनके उपाध्याय ने अपने संकाय अंतर्गत सभी विषय के विद्यार्थियों को राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उपाधि देने का आग्रह किया।