Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़हेल्थ

अधिवक्ता संघ ने वकालतखाना में जोनल जज का किया अभिनंदन

अधिवक्ता संघ ने वकालतखाना में जोनल जज का किया अभिनंदन

अधिवक्ता संघ ने वकालतखाना में जोनल जज का किया अभिनंदन

गिरिडीह, मनोज कुमार।

 गिरिडीह:  झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति सह जोनल जज राजेश शंकर के वकालतखाना आगमन पर शनिवार को अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया. उनके गिरिडीह आगमन पर अधिवक्ता संघ ने अभिदंन समारोह का आयोजन किया था. समारोह में संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने मोमेंटो तथा उपाध्यक्ष बालगोविंद साहू ने शॉल ओढ़ाकर एवं सचिव चुन्नूकांत ने अभिनंदन पत्र समर्पित कर सम्मानित किया. संघ की ओर से व्यवहार न्यायालय के स्थानांतरण करने के निर्णय के विरूद्ध आपत्ति दर्ज की गयी और कहा गया कि योगीटांड़ में व्यवहार न्यायालय का भवन बनना है. उक्त प्रस्तावित क्षेत्र कोयला खनन से खाली पड़ा है. कभी भी भू धंसान की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. कहा कि गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर योगीटांड़ उक्त प्रस्तावित स्थल से सटा हुआ है और अक्सर उस इलाके में भू धंसान की घटना होती रहती है. अधिवक्ता संघ के लोगों ने उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए यह भी कहा कि वर्तमान न्यायालय परिसर के बगल में पुराना जेल व पुराना समाहरणालय भवन खाली पड़ा हुआ है. इसपर न्यायालय परिसर का विस्तार किया जा सकता है. अपने संबोधन में न्यायमूर्ति ने संघ को आश्वस्त किया कि इस संबंध में विचार विमर्श कर विस्तृत जांच के बाद निर्णय लिया जायेगा. मौके पर स्टेट बार काउंसिल के सदस्य परमेश्वर मंडल, संयुक्त सचिव प्रशासन दशरथ प्रसाद, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी शिवेंद्र कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष उदय शंकर सिन्हा, ज्योतिष कुमार सिन्हा के अलावा वरीय अधिवक्ता एसके मित्रा, पुरन महतो, दुर्गा पांडेय, विजय कुमार सिन्हा, केडी सिंह, महेंद्र देव, जयप्रकाश राय आदि कई अधिवक्ता मौजूद थे.

 

जोनल जज ने व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण

जोनल जज राजेश शंकर ने व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. वे प्रमुख रूप से जिला एवं अपर न्यायाधीश प्रथम तथा कुटुंब न्यायालय के इजलास पर बैठ कर कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वे वहां हो रहे कार्य से संतुष्ट हुए तथा न्यायालय कर्मियों के कार्य से भी संतुष्टि जतायी. इसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सौरभ कुमार गौतम तथा न्यायाधीश प्रभारी के साथ संपूर्ण न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान जोनल जज ने न्यायालय परिसर में पौधरोपण भी किया. मौके पर प्रधान जिला जज वीणा मिश्रा, पीठासीन पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारियों के अलावा अपर लोक अभियोजक सुधीर कुमार, अधिवक्ता दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button