Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति

अधिकारी द्वारा रजिस्टर 2 फाड़ने संबंधित मामले को लेकर किसान मंच ने जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

अधिकारी द्वारा रजिस्टर 2 फाड़ने संबंधित मामले को लेकर किसान मंच ने जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

अधिकारी द्वारा रजिस्टर 2 फाड़ने संबंधित मामले को लेकर किसान मंच ने जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

गिरिडीह: मनोज कुमार।

गिरिडीह: किसानों के जमीन से संबंधित रजिस्टर टू फाड़ दिए जाने के मामले को लेकर जिला अभिलेखागार प्रभारी पदाधिकारी के विरुद्ध अब तक एफ आई आर दर्ज नहीं होने से आक्रोशित किसानों ने झंडा मैदान में धरना दिया और झंडा मैदान से टावर चौक तक प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर उपायुक्त और थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया। प्रदर्शन के पूर्व झंडा मैदान में धरना को संबोधित करते हुए किसान मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार ने 1932 के खतियान के आधार पर नियोजन नीति का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में पारित किया जो स्वागत योग्य है पर उस नियोजन नीति का लाभ उन गरीब झारखंडियों को कैसे मिलेगा जिसके पास खतियान नहीं है और जो खतियान लेने के लिए अभिलेखागार में दस हजार, बीस हजार घुस नहीं दे पाएंगे। किसान साल साल भर से आंदोलन कर रहा है फिर भी उसे बिना घुस का खतियान नहीं मिल रहा है। किसान मंच के उपाध्यक्ष श्यामू बासके ने कहा कि चार सौ किसानों के जमीन से संबंधित रजिस्टर टू फाड़ने जैसे संगीन मामले में भी एल आर डी सी पर एफ आई आर नहीं होने ओर उल्टे आंदोलनरत किसानों पर एफ आई आर कर जेल भेजने से यह साबित हो गया है कि खतियान, सर्वे आदि का माहौल बनाकर हेमंत सरकार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार जिला के उपायुक्त के माध्यम से किसानों का आर्थिक दोहन करना चाहती है। बैठक के दौरान आगामी 22 सितम्बर को बेंगाबाद में होने वाले अनुरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने का अपील सभी किसानों से किया गया। मौके पर किसान मंच के जिला सचिव विजय कुमार जिला प्रवक्ता रोहित यादव,

दासो मुर्मू, अख्तर खान, गुलाम मियां, हेमलाल सिंह, कुंजल कुम्हार, बिमली देवी, चिंता देवी, कौशल्या देवी, आरती देवी, मोहम्मद तैयब, बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष नबी अंसारी, विजय कुमार चुनूलाल हंसदा, बीरू मांझी, चंदवा हंसदा, पूर्व जिला महासचिव गंगाधर यादव सहित कई किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button