Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुर्घटनालाइव न्यूज़
अतिवीर हाईटेक में हादसा, हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
अतिवीर हाईटेक में हादसा, हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
अतिवीर हाईटेक में हादसा, हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : औद्योगिक इलाके के अतिवीर हाईटेक में बुधवार की सुबह हुए एक घटना में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मजदूर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा के बंदगारी का रहने वाला 36 वर्षीय भेखलाल सिंह था।
घटना को लेकर सहकर्मी गिरधारी सिंह ने बताया कि हर दिन तरह आज भी भेखलाल सिंह सुबह 8 बजे फैक्ट्री में ड्यूटी के लिए पहुंचा था। इसी दौरान करीब 9 बजे हाइड्रा वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद उसे नवजीवन नर्सिंग होम लाया गया।
बहरहाल यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी लापरवाही से कई मजदूर की जान जा चुकी है।