अजप्ता व एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने बीईईओ के आदेश पर जताया एतराज,विधायक अमित कुमार यादव को सौंपा पत्र….
अजप्ता व एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने बीईईओ के आदेश पर जताया एतराज,विधायक अमित कुमार यादव को सौंपा पत्र….
बरकट्ठा :- अजप्ता प्रखंड इकाई बरकट्ठा ने बीईईओ के उस आदेश को अव्याहारिक बताया है। जहां स्कूलों को उपलब्ध कराए गए चावल के बोरियों को अब हिसाब देना है।प्रखंड अजप्ता संघ ने कहा कि एमडीएम के संचालन में सरस्वती वाहिनी माता समिति के अध्यक्ष व सयोंज़िका के सयुंक्त जिम्मेवारी होती है।जहां गोदाम से चावल का उठाव भी अध्यक्ष ही करते है।इधर बीईईओ ने पत्र जारी कर स्कूल में आये चावल की बोरियों का हिसाब की मांग की गई है।जिसमें खाली बोरा का बिक्री कर प्रति बोरा 14.40 रुपये की दर से राशि एसवीएम खाता में जमा करने का निर्देश दिया गया है।गौरतलब है कि खाली बोरा का हिसाब वर्ष 2017 लगभग बीते चार वर्ष से की गई है। इतने समय बीत जाने के बाद खाली बोरों को बिक्री कर राशि जमा कराना अव्यवहारिक है।
संघ ने कहा कि तत्काल प्रभाव से इस तरह के आदेश का अनुपालन किया जा सकता है। प्रखंड अजप्ता ने एतराज़ जताते हुए आदेश को निरस्त करने की मांग की है।इस निमित संघ ने मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,उपायुक्त,डीईओ, डीएसई समेत अन्य अधिकारियों को भी पत्र के माध्यम से जानकारी दी है।वहीं अजप्ता प्रतिनिधिमंडल ने विधायक अमित कुमार यादव को पत्र सौंपते हुए न्याय की मांग की है।मौके पर प्रतिनिधिमंडल में शशिभूषण प्रसाद,रामकिशुन महतो,राजेंद्र प्रसाद यादव,महेश प्रसाद चौधरी समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।
विधायक को ज्ञापन सौंपते अजप्ता संघ के सदस्य