हज़ारीबाग : अंतर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक संपन्न,दिए कई निर्देश.
हज़ारीबाग : अंतर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक संपन्न,दिए कई निर्देश.
हज़ारीबाग : अंतर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई, गुरुवार को हुए समीक्षा बैठक में नगर निगम, पेयजल,खासमहाल,मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना, समाज कल्याण,सामाजिक सुरक्षा,भवन,कोरोना टीकाकरण, आपूर्ति,मुख्यमंत्री दाल भात, कल्याण,पशुपालन,पेंशन योजना,ग्रामीण विकास विभाग आदि विभागों की समीक्षा की गई| नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता के लिए बोरिंग कराने की बात पर उपायुक्त ने कहा कि अनावश्यक बोरिंग नहीं किया जाएगा जहां जरूरत होगी वहां पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी| मनरेगा अंतर्गत पीडी जेनेरेशन पर कटकमदाग बीडीओ द्वारा लक्ष्य के अनुरूप कम जनरेशन पर उनसे जानकारी मांगी एवं मनरेगा के सोशल ऑडिट पर कम अपलोडिंग के कारणों की जानकारी ली| मनरेगा के तहत सभी प्रखंडों में कुल 165 आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जाना है इसके लिए जमीन का चुनाव करने का निर्देश दिया| उपायुक्त ने कहा कि पूरे जिले में बहुत से सरकारी भवन व स्कूल संचालित हैं उन भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन करने की बात कही | आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं रहने की बात पर डीसी ने सभी अंचलधिकारी को यह बात लिखित में देने को कहा| प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए सभी निर्माण का जिओ टैगिंग कराने को कहा साथ ही लंबे समय तक वन भूमि में रह रहे परिवारों लोगों को बंदोबस्ती का अधिकारी देने का निर्देश दिया |उन्होंने कहा जीवन यापन के लिए लंबे समय तक वन भूमि में बसे लोगों को भूमि पट्टा देने में संवेदनशीलता दिखाएं|
कोरोना रोकथाम के लिए सभी प्रखंडों में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में की गई प्रगति की जानकारी ली| उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण हो या सुनिश्चित किया जाए| सभी प्रखंडों के आंगनवाड़ी केंद्रों को पुनः खोला जाना है इसके लिए आवश्यक है कि सभी सेविका-सहायिका का टीकाकरण आवश्यक रूप से हो| जिले भर में कुल 3429 सेविका/सहायिका को टीका दिया जाना है| राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत ग्रीन राशन कार्ड के वास्तविक स्थिति का जायजा लिया| दारू प्रखंड में लक्ष्य के अनुरूप कम ग्रीन राशन कार्ड बनाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एमओ का कार्यालय नहीं आना प्रमुख कारण बताया.इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए बीडीओ को ही इसका प्रभाव देने की बात कही| प्रखंड विकास पदाधिकारी,दारू राम रतन बर्णवाल ने बताया जहां हजारों की संख्या में कार्ड बनने चाहिए वहां सिर्फ पूरे जिले में सबसे कम 57 ग्रीन राशन कार्ड बन पाए हैं| उपायुक्त ने खाद्य वितरण प्रणाली को निरंतर निरीक्षण करने का निर्देश दिया साथ ही सभी बीडीओ को अपने-अपने संबंधित एमओ से ग्रीन कार्ड को लेकर बैठक करने का निर्देश दिया| पैक्स के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति की मॉनिटरिंग भी बीडीओ करने को करने का निर्देश देते हुए कहा कि छोटे कृषक जो पैक्स के अंतर्गत पंजीकृत हुए हैं वें धान की बिक्री कर पा रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं|
आगे उन्होंने छात्रों की छात्रवृत्ति की स्थिति की जानकारी कल्याण विभाग से ली| वहीं पशुपालन विभाग तथा गव्य विकास विभाग से वर्तमान योजनाओं की स्थिति के बारे में पूछा तथा योजनाओं का पूरा लाभ योग्य लाभुकों को मिले यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया एवं कृषि विभाग को लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने को कहा| सामाजिक सुरक्षा विभाग से परिवारिक हित लाभ योजना के लिए प्रत्येक प्रखंडों में शिविर कैंप लगाकर आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया,पेंशन योजना को लेकर उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार में ज्यादातर मामले पेंशन को लेकर आते हैं इसके लिए सभी पुराने मामले/आवेदन पर संज्ञान लेते हुए तत्काल उनका निष्पादन करें| कोई भी योग्य लाभुक छूट नहीं पाए इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही|
इस अवसर पर उपायुक्त के अलावे,डीडीसी अभय कुमार सिन्हा,अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल,बरही एसडीओ ताराचंद कुमार,प्रशिक्षु आईएएस सौरभ भुवानिया,डीआरडीए निदेशक उमा महतो एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे| .