Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिहारराजनीतिलाइव न्यूज़

हाथी से प्रभावित क्षेत्र का 16 वी लोकसभा सांसद रविंद्र ने लिया जायजा,शासन से सुरक्षा व मुआवजा राशि देने की मांग किया।

हाथी से प्रभावित क्षेत्र का 16 वी लोकसभा सांसद रविंद्र ने लिया जायजा,शासन से सुरक्षा व मुआवजा राशि देने की मांग किया।

16 लोकसभा के सांसद रविंद्र कुमार पांडे ने लगभग एक लाख रुपए की खाद्य सामग्री को प्रभावित परिवारों के बीच में वितरण किया।

आनन्द गिरी/बेरमो।

बोकारो जिला के गोमिया, बेरमो, नावाडीह और पेटरवार प्रखंड के क्षेत्र में हाथी के दल ने दहशत पूर्ण वातावरण में दस्तक देते हुए भीषण तबाही मचाना प्रारंभ कर दिया है। बीते लगभग 1 सप्ताह मे लाखों लाख रुपयों की क्षति ने तबाही का मंजर ढा दिया। 16वीं लोकसभा के सांसद रविंद्र कुमार पांडे ने घटना को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी क्षेत्र के भोटिया और रोला गांव के 30 परिवार के प्रभावित लोगों से मिलकर व क्षतिग्रस्त क्षेत्रों को नजदीक से देखा। उन्होंने ग्रामवासियों की सुरक्षा के लिए आश्वस्त करते हुए शासन प्रशासन स्तर पर इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए वे हरसंभव पहल करने आगे आने की बात कही है। उन्होंने ग्रामीणों को यहां भी सलाह दी है कि वे स्वयं अपनी सुरक्षा के साथ पूरी सतर्कता अपनाते हुए अपने दैनिक जीवन का निर्वहन करें।
साथ ही मुख्यमंत्री वन मंत्री तथा वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को संपर्क एवं पत्र लिखकर मांग की। श्री पांडे ने निजी स्कॉर्पियो में लगभग 1 लाख रुपए की खाद्य सामग्री को ले जाकर प्रभावित परिवारों के बीच वितरण किया और आगे भी मदद करने का भरोसा दिया।

Related Articles

Back to top button