Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

हजारीबाग समाज कल्याण विभाग की मासिक बैठक सम्पन्न l

हजारीबाग

हजारीबाग :समाज कल्याण पदाधिकारी
इन्दू प्रभा खालखो की अध्यक्षता में आज मासिक बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को कोविड-19 का टीकाकरण कराये जाने पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका के रिक्त पदों पर यथाशीघ्र चयन करने का निदेश दिया गया। गैस कनेसन के संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों ने बताया कि 1770 केन्द्रों में 1164 केन्द्रों पर गैस कनेसन करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि गैस कनेकसन कराने में कुछ समस्या आती है तो संबंधित एजेंसी से संपर्क कर कनेक्षन कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना/मुख्यमंत्री कन्यादान में उपलब्धि काफी कम रहने पर रोष व्यक्त करते हुए यथाशीघ्र लक्ष्य के विरूद्ध स्वीकृति हेतु आवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। सभी सरकारी भवन में संचालित आँगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतिकरण का कार्य किया जाना है, जिसके लिए पूर्व में विद्युत विभाग को आवेदन उपलब्ध कराया गया है, परन्तु अब तक पूरे जिले में मात्र दो आँगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत कनेक्षन किया गया है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को बिजली विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए अविंलब बिजली कनेक्षन कराने का निदेश दिया गया। दिव्यांग छात्रवृति हेतु आवेदन सृजित करने, दिव्यांग यंत्र/उपकरणों के लिए आवश्यकता संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान कर कुपोषण उपचार केन्द्र में दाखिल कराने का निदेश दिया गया। मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाड़ली योजना के तहत स्वीकृत लाभार्थियों को एनएससी वितरण यथाशीघ्र करने, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना का लक्ष्य पूर्ण करने, उभयलिंगी व्यक्तियों की पहचान कर उससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेशी दिया गया। पोषण ट्रैकर एप्प में लाभार्थियों एवं आँगनबाड़ी भवन से संबंधित डाटा आॅनलाईन प्रविष्टि करने का निदेशी दिया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा निदेष दिया गया कि जे.एस.एल.पी.एस. के जिला समन्वयक से संपर्क कर टी.एच.आर. के दिन ही लाभार्थियों के बीच टी.एच.आर. वितरण करना सुनिष्चित करेंगे। बैठक में प्रषिक्षु उप समाहर्ता-सह-बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलम कुमारी, ख्रिस्टिना रिचा इन्दवार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अर्चना एक्का, डा.रेखा रानी, नीतू रानी, महिला पर्यवेक्षिका अनुभा श्वेता होरो, लिपिक दिलीप कुमार सहित सभी महिला पर्यवेक्षिकाएँ उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button