हजारीबाग : जरूरतमंदों के बीच नहीं चल रहा राहत कार्य,लोगों में मायुसी ….
संवाददाता: ईश्वर यादव
हजारीबाग बरकट्ठा : वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरों, असहाय जरूरतमंदों के बीच आर्थिक संकट उत्पन्न होने लगा है। अभी तक किसी सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल के नेता और कथित समाजसेवी द्वारा किसी तरह राहत कार्य नहीं चलाये जा रहे हैं। जबकि पिछले वर्ष के कोरोना काल को लेकर लगे संपूर्ण लॉकडाउन में कई संस्था, समाजसेवी, राजनीतिक नेता और जनप्रतिनिधियों द्वारा खूब राहत कार्य लोंगो के बीच चलाया गया। लेकिन इस बार सबों ने चुपी साधते हुए एकांतवास हो गए हैं। इस वजह से जरूरतमंदों की परेशानी शुरु हो गई। क्षेत्र में सबसे अधिक दिहाड़ी मजदूर, गरीब आदिवासी परिवार को आर्थिक संकट को लेकर विकट समस्या उत्पन्न होना शुरु हो गया है। इस संकट काल में लोगों की सबसे बड़ी समस्या आजीविका की हो गई है।लॉकडाउन में छोटे दुकानदार, चाय पान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले, रिक्शा, ठेला चलाने वाले, खोमचा वाले, फेरी वाले, दैनिक मजदूर एक तरफ कोरोना वायरस के वार से तो दूसरी ओर रोजगार की मार से आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। इस बार कोरोना की दूसरी लहर में राहत कार्य नही चलने से जरूरतमंदों के बीच निराशा है।