हजारीबाग के इतिहास में पहली बार फ़्री फाइब्रोस्कैन टेस्ट कैंप आरोग्यम हॉस्पिटल में कल
लीवर सिरोसिस की सटीक जांच 10 मिनट में कराने के लिए कैंप में जरूर पहुंचे- हर्ष अजमेरा
हजारीबाग के इतिहास में पहली बार फ़्री फाइब्रोस्कैन टेस्ट कैंप का आयोजन मंगलवार को शहर के प्रख्यात निजी अस्पताल आरोग्यम मल्टीस्पेशेलिटी हॉस्पिटल में होने जा रहा है। इस बाबत हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया कि लीवर की बीमारियों के इलाज में फाइब्रोस्कैन बड़ी उम्मीद बनकर उभरी है। इससे लीवर सिरोसिस की जांच महज 10 मिनट में संभव है। फाइब्रोस्कैन अल्ट्रासाउंड की तर्ज पर होने वाली जांच है। जिसमें लिवर में सिकुड़न की स्थिति को बिल्कुल साफ कर देती है। हर्ष अजमेरा ने इस फ़्री फाइब्रोस्कैन टेस्ट कैंप में समय से पहुंचकर अधिक से अधिक लोगों से लाभ उठाने की अपील की ।
इस फ़्री जांच कैंप की उपयोगिता के बारे में आरोग्यम हॉस्पिटल के उपाधीक्षक सह लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ.बी.एन.प्रसाद बताते है कि वर्तमान दौर में अत्यधिक शराब सेवन, वसायुक्त खानपान, वायरल संक्रमण, मोटापा व शुगर, हेपेटाइटिस बी एवं सी के मरीजों में लिवर सिरोसिस का खतरा ज्यादा होता है। इसके लिए अमूमन लोग अल्ट्रासाउंड कराते हैं जिसमें फेट्टी लीवर ग्रेड – 1,2,3 आता है। ऐसे में फाइब्रोस्कैन लिवर स्पेसिफिक जांच के लिए उन्नत तकनीक है। समय रहते लीवर की स्थिति जानने और उसे बेहतर रखने के लिए हमारे हॉस्पिटल द्वारा आयोजित फ्री फाइब्रोस्कैन टेस्ट कैंप में अवश्य पहुंचे ।