Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेशमनोरंजन

हजारीबाग की अभिनेत्री रिचा कालरा की पहली बॉलीवुड फिल्म मचान हुई रिलीज।

JHARKHAND/KUWAR YADAV

हजारीबाग की अभिनेत्री रिचा कालरा की पहली बॉलीवुड फिल्म मचान हुई रिलीज।

हजारीबाग की अभिनेत्री रिचा कालरा की पहली फिल्म मचान आखिरकार रिलीज हो गई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है जबकि लीड रोल में रिचा है आई एम डी पी में आईएमडीबी में नामांकित इस फिल्म के सारे कलाकार रंगमंच से जुड़े हुए हैं वही हजारीबाग की रिचा कालरा गजराज नागर के साथ कई नाटकों में काम कर चुकी हैं रिचा इसके अलावा शॉर्ट फिल्म एल्बम और कई बड़ी नामचीन कंपनियों के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी हैं हजारीबाग के कलाकारों में रिचा पहला ऐसा नाम है जिसकी फिल्म बॉलीवुड में रिलीज हुई है हालांकि इसके अलावा कई अभिनेता एवं अभिनेत्री पहले से ही सक्रिय है। जानकारों की माने तो यह बड़े बजट की फिल्म है वही इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी लंबे समय से बॉलीवुड में सक्रिय हैं और कई गायकों के साथ उन्होंने म्यूजिक भी कंपोज किया है अभिनेत्री रिचा कालरा ने बताया कि ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी है जिस पर यह बताने की कोशिश की गई है कि एड्स की वजह से लोग मुगालते में लोगों से कन्नी काट लेते हैं


अजीत कालरा और अमरजीत सिंह की 24 वर्षीय पुत्री रिचा कालरा मैं 24 वर्ष के उम्र में रंगमंच की दुनिया में ख्याति अर्जित कर चुकी हैं इनके माता-पिता का पैगोडा चौक पर छोटा सा व्यवसाय है वही रिचा की स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग से हुई है रिचा ने बताया की अगर कलाकारों में दम हो तो आसानी से अपनी मंजिल पा सकते हैं उन्होंने आगे बताया कि कई सारी फिल्में आने वाले समय में देखने को मिलेंगी जिसमें वे अभिनय करती नजर आएंगी अभिनेत्री रिचा कावरा के इस सफलता पर उनके माता-पिता के साथ उनके परिवार के लोग बहुत खुश हैं साथ ही उनके स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार संस्कृति कर्मी डॉ प्रह्लाद सिंह एवं अन्य कलाकार संगठन के गणमान्य लोगों ने रिचा कालरा को शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button