Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेश

स्वस्थ होकर निकले तीन मरीज पुष्पगुच्छ देकर की किया गया विदा….

स्वस्थ होकर निकले तीन मरीज पुष्पगुच्छ देकर की किया गया विदा....

  • स्वस्थ होकर निकले तीन मरीज पुष्पगुच्छ देकर की किया गया विदा….


बरही: बरही अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है साथ ही कुछ मरीज ठीक होकर भी अपने घर जा रहे हैं। रविवार को तीन मरीज कोरोना का जंग लड़कर स्वास्थ्य होकर अपने घर गए। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि रुस्तम अली एवं डॉक्टर प्रकाश ज्ञानी, स्वास्थ्य कर्मी कुलदीप कुमार एवं सद्भावना विकास मंच के लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर विदा किया। मरीजों ने कहा बरही कोविड सेंटर में संक्रमित मरीजों का काफी ध्यान रखा जा रहा है। यहां किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं है। स्वास्थ्य कर्मी एवं चिकित्सक एवं सद्भावना विकास मंच के लोग आकर हम लोगों का जायजा लेते रहे हैं। वहीं समाजसेवी सह कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान वारसी ने कहा के संक्रमित मरीजों को किसी भी तरह से घबराने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें हर तरह सुविधा मुहैया की जाएगी एवं ध्यान रखा जाएगा। वही स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि रुस्तम अली ने कहा कि हमारी टीम विधायक उमाशंकर के आदेश के अनुसार कार्य कर रही है, उन्होंने कहा की विधायक के सहयोग से एमटीसी भवन में कोविड सेंटर बनाया जा रहा है। जिसमें 12 अतिरिक्त बेड लगेंगे। जिसका कार्य युद्ध स्तर पर चल रही है। सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी टीम लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की सहायता कर रही है और यह कार्य हम लोग निष्पक्ष भावना से कर रहे हैं संक्रमित मरीजों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए हमारी टीम दिन-रात सेवा में तत्पर हैं।

Related Articles

Back to top button