Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छात्राओं के बीच खेला गया फुटबॉल मैच —

संवाददाता बरकट्ठा

संवाददाता बरकट्ठा :- 75 वें स्वंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड दहेज मुक्त सेवा संघ के तत्वाधान में चलकुशा प्रखंड के सारधो आस्था बिरसा मैदान बाराडीह में महिला फुटबॉल मैच आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में दहेज मुक्त सेवा संघ के जिला अध्यक्ष अमरदीप कुमार,आप नेता दामोदर यादव,आप विधानसभा प्रभारी महेश यादव, चलकुशा मुखिया लखन साव उपस्थित थे। युवक विंग सपोर्टिंग क्लब बाराडीह और हाई स्कूल चलकुशा के छात्राओं के बीच एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मैच में बाराडीह की टीम ने हाई स्कूल टीम को 1 – 0 से पराजित किया। विजेता टीम को अतिथियों के द्वारा पुरुस्कृत किया गया। मौके पर झारखंड दहेज मुक्त सेवा संघ के जिला अध्यक्ष अमरदीप कुमार ने कहा कि महिलाओं में अपार शक्ति होती है। उसे सामने लाने की जरुरत है। दहेज के कारण बहू बेटियों को बलि चढ़ाया जा रहा है। महिलाओं को लोग नीच दृष्टि से देख रहे हैं। इसमें लोगों को जागरूक होना होगा। उन्होंने लोगों से दहेज मुक्त विवाह करने कि अपील की। मौके पर लोगों ने दहेज मुक्त विवाह करने का शपथ लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दहेज मुक्त सेवा संघ जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, उपेन्द्र यादव, सीताराम, वासो यादव, राजेश यादव, पारा शिक्षक मनोज यादव, संजय यादव, कामेश्वर यादव आदि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button