Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झारखंड यूथ फेडरेशन द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजित

संवाददाता बरकट्ठा

संवाददाता बरकट्ठा :- 75वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झारखंड यूथ फेडरेशन सलैया द्वारा स्कूली बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वर्ग 1 से 10 तक के बच्चों बीच जलेबी रेस,मेढक दौड़,सुई धागा रेस,छात्राओं के लिये 200 मीटर दौड़, वर्ग 5, 6 और 7 छात्रों के लिऐ तथा जीएस दौड़ वर्ग 8,9 और10 के छात्र छात्राओं दोनों के लिऐ सलैया स्थित बेलाटंड मैदान में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 200 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।साथ ही सभी प्रतिभागियों को सान्तवना पुरस्कार भी दिया गया।
जलेबी रेस में रोहन कुमार,पिता राजेश भुइयां
रौशन कुमार,पिता राजू प्रसाद और
सन्तोष कुमार ,पिता कृष्णा मेहता
ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कर्मवीर ,पिता मुरारी प्रसाद
अंश कुमार,पिता पियारी पण्डित
और जिगर,पिता पिंटू पण्डित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि
सोनू कुमार,पिता नारायण पण्डित
अभिषेक कुमार पिता तुलसी प्रसाद
तथा पिंकी कुमारी,पिता नरेश प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मेढक दौड़ में मिना कुमारी,पिता छोटन पण्डित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,रौशन कुमार,पिता लखन प्रसाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सन्नी कुमार,पिता सुनील कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सुई धागा रेस में रूपा रानी ,पिता कुंज बिहारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
रूपा कुमारी,पिता भोला प्रसाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि सोनी कुमारी पिता बहादुर प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं जीएस दौड़ में विजय कुमार पिता महेश पण्डित प्रथम स्थान,पूनम कुमारी पिता नारायण पण्डित द्वितीय स्थान और अंशिका कुमारी पिता परमेश्वर पण्डित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखण्ड यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष सौरभ कुमार,सचिव मनोज कुमार,सह सचिव मुकेश दास,कोषाध्यक्ष विकास कुमार,सह कोषाध्यक्ष अशोक कुमार,मीडिया प्रभारी रंजन कुमार,निगरानी समिति अध्यक्ष मुन्ना दास व संगठन के कोर टीम के सदस्य चेतलाल दास,पंकज पण्डित,संजय कुमार, मदन प्रसाद,लक्ष्मण प्रसाद,हीरालाल प्रसाद ,राजेन्द्र प्रसाद,कैलास पण्डित,परमेश्वर पण्डित, संदीप पण्डित राजू ,संजय दास,हीरालाल,मनोज प्रसाद,
समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button