Breaking Newsझारखण्डराजनीति
स्थानीय लोगों के नियोजन हेतु निरसा पार्टी , एवं मुगमा मोड़ पार्टी ने किया बैठक
30 जनवरी को होगा आमसभा
दहीबाड़ी परियोजना के आउटसोर्सिंग में विस्थापितों को नियोजन सहित अन्य मांगों को लेकर आगामी 30 जनवरी को सिद्धु कान्हू मैदान में मासस का विशाल सभा को सफल बनाने को लेकर मुगमा मोड़ स्थित मासस पार्टी कार्यालय में रविवार को बैठक किया।
बैठक में मासस कार्यकर्ताओं के अलावा मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरूप चटर्जी एवं बादल बाउरी उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 30 जनवरी को सिद्धू कान्हू मैदान में विशाल आमसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे निरसा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में मासस कार्यकर्ता उपस्थित होंगे।