सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विधायक के भाई थाने में दिया आवेदन
संवाददाता बरकट्ठा
संवाददाता बरकट्ठा :- विधायक अमित कुमार यादव ने दिवंगत पिता और भूतपूर्व विधायक चित्तरंजन यादव को लेकर सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप बरकट्ठा जनता की आवाज में अपमानजनक टिप्पणी को लेकर आहत हैं। विधायक के छोटे भाई रवि कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपमानजनक शब्दों के प्रयोग किए जाने को लेकर मामला दर्ज के लिए थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में लिखा है कि अमित कुमार यादव पिता राजदेव यादव ग्राम छुतहरी कटिया, बरकट्ठा निवासी ने व्हाट्सएप ग्रुप बरकट्ठा जनता की आवाज में मेरे स्व पिता भूतपूर्व विधायक चितरंजन यादव पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपमानजनक टिप्पणी किया है। उस टिप्पणी से मेरे पूरे परिवार को मानसिक प्रताड़ना हुई है। गहरा आघात लगा है। इधर स्व चितरंजन यादव के विधायक पुत्र अमित कुमार यादव ने कहा है कि आवेदन की कॉपी डीएसपी और बरकट्ठा थाना एसआइ को व्हाट्सएप पर भेज दिया है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मेरे पिता का देहांत हुए 11 वर्ष हो चुके हैं। इस दुनिया मे नहीं हैं। उनके नाम को लेकर अभद्र भाषा, टिप्पणी करना न्यायोचित नहीं है। कहा कि ऐसे करने वाले का संस्कार, विचार और मानसिकता गिरना अच्छी बात नहीं है। मैं विधायक हूं। मेरे ऊपर टीका टिप्पणी समझ मे आता है। लेकिन जिनका देहांत हो चुका है। उसपर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग उचित नहीं है।