सोने की कीमत में भारी गिरावट जानिए और कितना होगा कम…
सोने की कीमत में भारी गिरावट जानिए और कितना होगा कम…
KHABAR24NEWS/KUWAR YADAV
दिल्ली : जब पिछले साल (2020) में भारतीय बाजार में सोने की कीमत 56 हजार प्रति दस ग्राम से ऊपर चला गया गया था तो लगातार यह कयास लगाया जा रहा था कि सोने की दाम और बढ़ेंगे. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि कोरोना महामारी संक्रमण पर काबू पाना मुश्किल होगा और इसकी कीमतें और बढ़ेंगी. लेकिन यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे की कोरोना संक्रमण के टीके ने सारे समीकरण बदल दिए हैं. ग्राहकों को यह जानकर यह खुशी होगी कि अब सोना भारतीय बाजार में गिर कर लगभग 44 हजार के स्तर को छूने जा रहा है. सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि सोने की कीमत इससे और भी कम हो सकता है .
कोविड-19 वैक्सीनेशन की रफ्तार और बॉन्ड यील्ड ने घटाई सोने की कीमत….
दरअसल कोरोना ऐसे महामारी का वैक्सीनेशन में तेज रफ्तार के बाद दुनिया भर में आर्थिक गतिविधियों के तेज होने के बाद सोने की कीमत में ज्यादा गिरावट आई है,वही दूसरी बड़ी वजह है कि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड का बढ़ना. दुनिया भर के निवेशक अमेरिकी बॉन्ड में भारी निवेश करते हैं. बॉन्ड यील्ड आकर्षक होने सोना में बड़े निवेशक वहां निवेश कर रहे हैं. इसलिए इंटरनेशनल मार्केट में सोने में निवेश घटा है और यही इसकी कीमतें कम होने की भी बड़ी वजह है. इसके अलावा डॉलर की मजबूती ने भी सोना की मांग घटाई है. क्योंकि दूसरी करेंसी धारकों के लिए डॉलर में सोने खरीदना महंगा पड़ता है.
सोने के कीमत अभी और गिरना है….
जी हां मैं आपको बता दूं की जहां तक भारत का सवाल है तो इस पर इंटरनेशनल मार्केट का प्रभाव तो पड़ा ही है. साथ ही भारत में सोना-चांदी पर ड्यूटी कम होने से भी यह सस्ता हुआ है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर पीआर सोमसुंदरम के मुताबिक बॉन्ड यील्ड बढ़ने और सोने की कीमतों में गिरावट के कारण फरवरी में Gold ETFs की होल्डिंग दो फीसदी से ज्यादा कम हुई है. इस दौरान ग्लोबल Gold ETFs की होल्डिंग में 84.7 टन सोने की गिरावट आई है. उनके मुताबिक अब तक के इतिहास में यह सातवां सबसे बड़ी मासिक गिरावट है. दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड आधारित एक्सडेंज ट्रेडेड फंड SPDR Gold Trust की होल्डिंग 21 सितंबर, 2020 को 1,278.82 तक के अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई थी. लेकिन 4 मार्च 2021 तक इसमें 200.5 टन यानी 15 फीसदी की गिरावट आई. इससे साफ पता चलता है कि सोने की कीमत अभी और गिरना है l
खबर 24 ब्यूरो रिपोर्ट