सुदूरवर्ती से सिझुवा आदिवासी टोला में आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बांटा सैकड़ों कम्बल और स्वेटर…..
सच्ची अहिंसा वहीं हैं जो मानव के बीच भेदभाव ना करें - हर्ष अजमेरा
सुदूरवर्ती से सिझुवा आदिवासी टोला में आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बांटा सैकड़ों कम्बल और स्वेटर…..
सच्ची अहिंसा वहीं हैं जो मानव के बीच भेदभाव ना करें – हर्ष अजमेरा
झारखंड/हजारीबाग : एचज़ेडबी आरोग्यम हॉस्पिटल के संचालक हर्ष अजमेरा ने कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव सिझुवा पहुंचकर बुधवार की रात्रि को सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल और स्वेटर का वितरण किया। आदिवासी टोला के 100 से अधिक जरूरतमंद बड़े बुजुर्ग को कम्बल और दर्जनों नन्हें बच्चों के बीच गर्म कपड़ा स्वेटर भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी ग्राम वासियों ने अनुशासित होकर क्रमबद्ध तरीके से उनसे यह भेंट ग्रहण किया। उक्त अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता और हर्ष अजमेरा के सहयोगी रवि सिंह मौजूद रहे ।
मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा कि पीड़ित मानव की सेवा और कल्याण से बड़ा पुनीत कार्य और कुछ नहीं है। भगवान महावीर ने दूसरे के दुख दूर करने के धर्मवृत्ति को अहिंसा धर्म कहा है। सच्ची अहिंसा वह है जहां मानव व मानव के बीच भेदभाव ना हो। उन्होंने कहा कि समाज में जिन की जीवनशैली सुधारने की आवश्यकता है उनके बीच पहुंचकर मानवीय संवेदना प्रकट करने के नाते उनसे अपनापन दिखाना और उनके चेहरे पर खुशी लाना मेरा प्रयास है और यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक अजमेरा के इस पुनीत पहल की खूब सराहना की ।