सीएचसी बरकट्ठा में 100 ऑक्सीजन रेगुलेटर व अन्य स्वास्थ्य उपकरण क्रय के लिए विधायक निधि से होगा खर्च: अमित कुमार यादव
सीएचसी बरकट्ठा में संसाधनयुक्त कोविड सेंटर का शीघ्र होगा निर्माण:अमित कुमार यादव
संवाददाता :ईश्वर यादव
सीएचसी बरकट्ठा में संसाधनयुक्त कोविड सेंटर का शीघ्र होगा निर्माण:अमित कुमार यादव
सीएचसी बरकट्ठा में 100 ऑक्सीजन रेगुलेटर व अन्य स्वास्थ्य उपकरण क्रय के लिए विधायक निधि से होगा खर्च: अमित कुमार यादव
हजारीबाग बरकट्ठा: प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) में कोरोना मरीज़ों के इलाज़ के लिए शीघ्र कोविड सेंटर बनाया जाएगा।इसके लिए आवश्यक संसाधन के क्रय के लिए विधायक अमित कुमार यादव ने विधायक निधि से खर्च करने की बात कही।उन्होंने सबसे पहले सीएचसी में 100 ऑक्सीजन रेगुलेटर आपूर्ति के लिए 5 लाख 50 हज़ार की अनुशंसा की है।वहीं कोविड सेंटर बनाने को लेकर आवश्यक उपकरण व सामग्रियों की आपूर्ति के लिए आवश्यक राशि भी दी जाएगी।इस पर त्वरित पहल करते हुए चिकित्सा प्रभारी ने मां इंटरप्राइजेज भारत सेल्स एंड सप्लायर को पत्र प्रेषित किया है।जिसमें गद्दा के साथ 10 बेड,10 ऑक्सीजन सिलिंडर,15 ऑक्सीजन फ्लो मीटर, पाइप के साथ 20 ऑक्सीजन मास्क,10पल्स ऑक्सिमिटर,100 पीपीई किट,बैटरी और इन्वर्टर,कुर्शी,टेबल,एप्रोन,सर्जिकल हैंड्स ग्लव्स, एन 95 मास्क, डिसपोजेबल बेडशीट के अलावें अन्य सामग्री आपूर्ति की जाएगी।विधायक के प्रयास से शीघ्र ही सीएचसी में संसाधन युक्त कोविड सेंटर का ओपनिंग किया जाएगा।जिससे स्थानीय लोगो को कोरोना इलाज़ की सुविधा समय पर मिल पायेगा।विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।कोरोना से सभी को बचना है इसके लिए सतर्कता ज़रूरी है। दो गज की दुरी मास्क है। जरूरी अपनाते हुए अपने अपने घरों में रहने की अपील की।