Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरदिल्लीदुनियादेश

सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंची ऐपवा- प्रदेश अध्यक्ष सबिता सिंह ….. 

सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंची ऐपवा- प्रदेश अध्यक्ष सबिता सिंह ..... 

सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंची ऐपवा- प्रदेश अध्यक्ष सबिता सिंह ….. 


हजारीबाग : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ऐपवा हजारीबाग एवं भाकपा-माले का संयुक्त जांच दल गोपलो निवासी नावालिग छात्रा के साथ गांव के ही पांच युवकों द्वारा करमा पुजा के समय सामुहिक दुष्कर्म पिडीता से सदर अस्पताल हजारीबाग में मुलाकात कर धटना की जानकारी लिया इस प्रतिनिधि मंडल में ऐपवा की प्रदेश अध्यक्ष सबिता सिंह प्रदेश सह सचिव जयंती चौधरी राज्य कमेटी सदस्य रुपा बेसरा भुइयां समाज के माण्डु प्रखंड की नेत्री रेखा देवी शामिल थी ऐपवा की महीला नेत्री यों ने हेमंत सोरेन सरकार से मांग की अभी तक छुट्टा धुमरहे बलात्कार के दो आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए निर्भया फंड के तहत पिडीता को शिक्षा सुरक्षा एवं उचित मुआवजा दिया जाए
हेमंत सरकार महीलाओं के सामाजिक सुरक्षा एवं उनके मान सम्मान की गारंटी करें 25लाख रुपया मुआवजा सरकारी नौकरी और आवाश शौचालय बी पी एल राशन कार्ड की ब्यवस्था हो फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दो
यह धटना इस बात का सबुत है कि झारखंड सरकार गांवों में शौचालय मुक्त ग्राम का बोड तो लगवा दी है लेकिन अभी भी बहुत सारे लोगों को शौचालय नहीं मिला है महीला नेत्री यों ने कहा अगर बाकी बचे दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो ऐपवा पुरे झारखंड में उग्र आंदोलन करने को विवश होंगें
सबिता सिंह
प्रदेश अध्यक्ष ऐपवा झारखण्ड

Related Articles

Back to top button