सामाजिक संस्था सद्भावना विकास मंच की ओर से राज सिंह चौहान के नेतृत्व में बाहर से आने वाले यात्रियों को पानी एवं खाने-पीने का सामान देकर उन्हें उसके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का काम कर रही है।
संवददाता /बरही : मोहम्मद शोएब अख्तर
हज़ारीबाग : बरही में भी जो पूरे भारत में लॉक डाउन का छठवां दिन बरही चौक जो कभी गाड़ियों से यात्रियों से खचाखच भीड़ हुआ करती थी आज लॉक डोंकी कारण पूरी तरह से सुनसान है। लोगों को घरों में रहने की बार-बार अपील की जा रही है। लोग इस आदेश का बखूबी निभा रहे हैं। बरही के सामाजिक संस्था सद्भावना विकास मंच की ओर से राज सिंह चौहान के नेतृत्व में बाहर से आने वाले यात्रियों को पानी एवं खाने-पीने का सामान देकर उन्हें उसके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का काम कर रही है। प्रशासन भी इस कार्य को काफी सराहा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि यह सद्भावना मंच हमें पूरा सहयोग कर रही है। सद्भावना विकास मंच के सदस्यों में से मोहम्मद आजाद हुसैन ,कुंदन कुमार रिजवान अली, मनोज, साजिद, कयूम, रितेश सभी दिन-रात कर पूरी मुस्तैदी के साथ इस लोकडोन कफ्यू का लोगों से घर में रहने की भीख मांग रहे हैं।