सांसद ने सीएचसी को उपलब्ध करवाया मेडिकल कीट —
सांसद ने सीएचसी को उपलब्ध करवाया मेडिकल कीट ---
सांसद ने सीएचसी को उपलब्ध करवाया मेडिकल कीट —
संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष पूरा होने पर भाजपा सेवा दिवस के रूप मना रही है।सेवा दिवस के उपलक्ष्य में कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के जिला प्रतिनिधि सुनील कुमार मेहता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा प्रभारी डॉ रजनीकांत को कोरोना मेडिकल किट, निम्बूलाइजर, दवाई, मास्क समेत सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया। श्री मेहता ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए यह कीट उपयोगी होगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार मेहता ने कहा कि सेवा दिवस के रूप में अस्पताल को मेडिकल कीट उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है इसलिए दूरी व परहेज बहुत जरूरी है साथ ही मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन इत्यादि सुरक्षा उपाय करने की जरूरत है। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी नाजिया फिरोज, बीडीओ कीर्तिबाला लकड़ा, भाजपा बरकट्ठा मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक, बेडोकला मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि अनुमंडल रघुबीर प्रसाद उपस्थित थे।