Breaking Newsताजा खबरदिल्ली

सरसों की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी

दिल्ली

दिल्ली : नुजिवीडू सीड्स लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एम . प्रभाकर राव जी ने बड़े ही हर्षोल्लास से , डिजिटल प्लेटफॉर्म के मध्यम से एक नया हाइब्रिड सरसों ” जोरदार ‘ को रिलीज कियागया जिसमें 5000 से अधिक किसानों ने ऑनलाइन भाग लिया । किसानों को संबोधित करते हुए श्री एम प्रभाकर राव जी ने हाइब्रिड / किस्म सरसों जोरदार की विशेषताओं पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि नया हाइब्रिड सरसोएक मध्यम अवधि का परिपक्व हाइब्रिड / संकर है यह प्रजाति मध्यम अवधि में तैयार होती है । जिसके बहुत उत्पादन होता हैऔर किसान अधिक आय प्रप्त कर सकते हैं । परिणामस्वरूप , किसान को ज्यादा उत्पादन मिलता है ! नया हाइब्रिड सरसों ” जोरदार ” स्क्लेरोटिनिया और अल्टरनेरिया रोगों के प्रतिअत्यधिक सहनशील है ! रोग किट के प्रतिसहनशील जिससेकिसान की लागत में कमी आती है और मुनाफा बढ़ता है । श्री राव जी ने किसानो को आधुनिक वैज्ञानिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया और समय से रोगों और कीटों के प्रबंधन और उर्वरक प्रबंधन के बारे में बताया । सारांश में अगर कहें तो नुज़िवीडू सीड्स लिमिटेड कंपनी की हाइब्रिड सरसों जोरदार किस्म किसानो को मध्यम समय में ज्यादा उत्पादन और ज्यादा आमदनी प्रदान करती है l

Related Articles

Back to top button