सरकारी आदेशों का किसी ने पालन किया तो किसी ने किया उल्लंघन …..
सरकारी आदेशों का किसी ने पालन किया तो किसी ने किया उल्लंघन .....

सरकारी आदेशों का किसी ने पालन किया तो किसी ने किया उल्लंघन …..
संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा :- कोरोना महामारी के चेन को तोड़ने और उसपर जीत हासिल को लेकर शनिवार शाम से सोमवार के सुबह तक लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन के कारण बरकट्ठा के बाजारों और जीटी रोड पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं प्रखंड के बेडोकला में लोगों ने सरकारी आदेशों का धज्जियां उडाते नजर आए। दुकानें खुली रही वहीं बेडोकला बजार में लोग बिना मास्क लगाऐ घुमते नजर आए।वहीं दुसरी ओर बरकट्ठा जीटी रोड में सवारी वाहनों का परिचालन बंद रहने से वीरानी छाई रही। सरकार के लॉकडाउन को लोंगो ने पूरी तरह अंगीकार करते हुए कोरोना महामारी के चेन को तोड़ने में भरपूर सहयोग किया है। इधर लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं हो और इसका लोग पालन को लेकर स्थानीय प्रशासन सड़क और बाजारों को अपने स्तर से निगरानी की।
बेडोकला में सरकारी आदेशों का धज्जियां उड़ाते लोग एवं बरकट्ठा बाजार में पसरा सन्नाटा