Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

समायोजन की मांग को लेकर बीआरपी सीआरपी ने बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव को सौंपा ज्ञापन 

जायज़ मांगों पर विधायक ने कहा बजट सत्र में उठाऊंगा सवाल 

बरकट्ठा:  बीआरपी सीआरपी महासंघ के आह्वाहन पर बरकट्ठा,चलकुशा,इचाक,बरही,दारू,टाटीझरिया प्रखंड के बीआरपी सीआरपी प्रतिनिधिमंडल दिब्य कल्याण आश्रम में स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव से मिले।संघ इकाई ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया।जहां बताया गया कि 16 वर्षो से शिक्षा के अलख जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बीआरपी सीआरपी ग्राउंड स्तर पर कार्य कर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ा रहे है।उच्च योग्यताधारी बीआरपी सीआरपी विगत 16 वर्षों से परियोजना के हर गतिविधियों में लोहा मनवाया है।गौरतलब हो कि शिक्षा का रीढ़ मानेजानेवाले विषय विशेषज्ञ बीआरपी सीआरपी आज तक उपेक्षा का शिकार है।बिना पीएफ व स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जीवन को दांव में लगाकर अल्प मानदेय पर काम कर रहे है। जहाँ परिवार का भरण पोषण दुर्लभ है।जिस उद्देश्य से बीआरपी सीआरपी का चयन किया गया था।

उससे भटकाकर दोहन किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि अपनी भविष्य की कुर्बानी देकर शिक्षा को सींचने वाले बीआरपी सीआरपी अब अत्याचार सहने को तैयार नहीं है।उन्होंने अबुवा राज्य झारखंडी सरकार पर भरोसा जताया है। संघ ने शिक्षा विभाग के रिक्त पदों में समायोजन व शिक्षक नियुक्ति में 50 प्रतिशत की आरक्षण समेत नियमतिकरण को ले विधायक को मांग पत्र सौपा गया।विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि हम बीआरपी सीआरपी का आवाज बनेगें, मुद्दे को विधानसभा के पटल पर रखूंगा।उन्होंने बीआरपी सीआरपी को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।मौक़े पर फलजीत राणा,अनंत कुमार पांडेय,रामकृष्ण पांडेय,गुलाब प्रसाद,अरुण कुमार,रामचंद्र प्रसाद यादव,लक्ष्मण शर्मा ,बिनोद कुमार शर्मा ,गंगाधर रजक समेत अन्य बीआरपी सीआरपी उपस्थित थे।

Report : Brakatha/Ishwar Yadav

Related Articles

Back to top button