बरकट्ठा संवाददाता : ईश्वर यादव
हज़ारीबाग : बरकट्ठा के भाजपा आवासीय कार्यालय सह पूर्व विधायक आवास पर विश्व रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की 129 वां जंयती मनाया गया। पूर्व भाजपा विधायक जानकी प्रसाद यादव के द्वारा बाबा अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किये गये।
वहीं हजारीबाग जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी मुखिया संघ के अध्यक्ष बसंत साव मुखिया गोपाल प्रसाद ने भी बाबा आंबेडकर के चित्र भी पुष्प चढाये। मौके पर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर मध्यप्रदेश के महु नामक गांव में ऐसे महापुरुष का जन्म हुआ जिन्हें भुलना कठिन है।
बाबा भीमराव आंबेडकर संघर्ष जीवन और सफलता के ऐसे अद्भुत मिशाल हैं जो शायद ही कहीं और देखने को मिलता है। इसलिऐ हमें आज भी उनके बताए गए मार्गों पर चलना चाहिऐ। बाबा साहब के विचार हमेशा इंसान को समाज के प्रति प्रेरित करता है। कोरोना वायरस को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रख कर बाबा साहेब का जयंती मनाया गया मौके पर बेलकप्पी उप मुखिया सुरेश पांडे डॉ शंभू यादव ,अजित कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।