Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

समाजसेवी राम कुमार के द्वारा जयनगर पूर्वी पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन

कोडरमा :- जयनगर

कोडरमा जिला के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगर पूर्वी पंचायत भवन में समाजसेवी राम कुमार के द्वारा अपनी पत्नी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन झारखन्ड ब्लड डॉनर के सदस्य शुभम गुप्ता ने रक्तदान करके किया बता दें कि इस ब्लड डोनेशन कैंप में चिकित्सकीय कर्मी के रूप में मोहम्मद जफर अमित कुमार और उमा शंकर के द्वारा रक्त संग्रह किया गया समाजसेवी राम कुमार ने बताए कि यह रक्तदान शिविर हमारी पत्नी की जन्म दिवस के शुभ अवसर पर लगाया गया हैं और उन्होने बताया कि इस तरह के कैंप का आयोजन करने से समाज सेवा के प्रति प्रेरणा लगती है एवं लोगों के अंदर सामाजिक भावना का प्रादुर्भाव होता है भगवान का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इस तरह के सामाजिक कार्य करने का मौका दिया है वहीं स्थानीय मुखिया अजमेरी खातून ने रक्तदान शिविर को जीवन बचाओ शिविर का नाम देकर कहा कि कितने लोगों की जान बचाने में रक्त का उपयोग किया जाता है मुखिया प्रतिनिधि चूरन खान ने कार्यक्रम को विधिवत संचालन करने में मदद किया ।शुभम गुप्ता ,विक्रम कुमार ,परवेज खान ,राम कुमार, पंकज सिंह, गोपाल सिन्हा समेत दर्जनों लोगों ने रक्तदान देकर इस रक्तदान शिविर को सफल बनाया।।
वहीं मौके पर राम कुमार जी ने कहा कि रक्तदान शिविर में रक्तदान करने से थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चे और एचआईवी से पीड़ित लोगों और सड़क दुर्घटना या आकस्मिक घटने से पीड़ित लोगों को मदद मिलती हैं और साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं को भी हेल्प होती हैं।।
उन्होने यह भी कहा कि डाक्टर भगवान के दुसरे रूप होते हैं लेकिन डाक्टर को भी मदद करने वाले रक्तदाता होते हैं जिसके बगैर वे मरीजों को इलाज नहीं कर पाते हैं।।

Related Articles

Back to top button