Breaking Newsलाइव न्यूज़हेल्थ
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के घर पर एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव ,
31 कर्मचारियों के सैंपल को भेजा गया टेस्ट के लिए
महानायक अमिताभ बच्चन के घर पर एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जांच के लिए 31 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे। फिलहाल बच्चन परिवार के सदस्यों में संक्रमण की जानकारी नहीं मिली है।
इससे पहले पिछले साल जुलाई में अमिताभ कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिसके चलते उन्हें मुंबई के विले पार्ले स्थित नानावटी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। अमिताभ के बाद अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित मिले थे।
अमिताभ निजी जीवन की कई घटनाओं को अपने ब्लॉग पर शेयर करते रहते हैं। मंगलवार की रात अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा कि वे घर में कोविड के हालात से गुजर रहे हैं और फैन्स से बाद में जुड़ेंगे। इस पोस्ट की वजह से बच्चन परिवार में संक्रमण को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है।