सड़क दुर्घटना में एक की मौत , ग्रामीणों ने शव रख जीटी रोड किया जाम
सुरक्षा मानक में लापरवाही के कारण हो रही मौतें : विधायक
सड़क दुर्घटना में एक की मौत , ग्रामीणों ने शव रख जीटी रोड किया जाम
सुरक्षा मानक में लापरवाही के कारण हो रही मौतें : विधायक अमित कुमार यादव
संवाददाता:ईश्वर यादव
बरकट्ठा : सिक्सलेन चौड़ीकरण कार्य करा रही कंपनी राजकेशरी की सुरक्षा मानक की अनदेखी के कारण लगातार लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं। बीते दिन बरकट्ठा थाना क्षेत्र के डुमरिया टांड़ घंघरी निवासी सुरेंद्र सोरेन पिता रीतलाल सोरेन 20 वर्ष की मौत गोरहर स्थित जीटी रोड पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हो गई। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने कोसमा स्थित कंपनी के वर्कशॉप के समीप शव को जीटी रोड पर रख रोड़ जाम किया। साथ ही मुआवजे की मांग कर रहे थे। सुचना मिलते ही विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव,जिप सदस्य प्रतिनिधि सीके पाण्डेय ने घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया।
विधायक ने कंपनी राजकेशरी के पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।
वहीं पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कंपनी को मौत का सौदागर बताते हुए पीड़ित परिजनों के लिए बीस लाख रुपए मुआवजे की मांग की।