ताजा खबरदेश

संचालित क्वॉरेंटाइन केन्द्रों की संपूर्ण व्यवस्था के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किए गए|

हजारीबाग : ब्यूरो रिपोर्ट

हजारीबाग : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हजारीबाग जिले के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर में संदिग्ध और बाहर से आए हुए व्यक्तियों को एहतियातन क्वारंटाइन में रखा गया है इन केंद्रों में रखे गए व्यक्तियों के संपूर्ण सुविधाओं के साथ ससमय भोजन,नाश्ता व अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है | विभिन्न प्रखंडों में नवनिर्मित क्वॉरेंटाइन सेंटर की संपूर्ण व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए जिला प्रशासन ने नोडल पदाधिकारी नामित किए हैं. जिसमें नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित विवाह भवन,नीलाम्बर-पीतांबर चौक एवं आश्रय गृह,टैक्सी स्टैंड जिसमें क्रमशः 45 और 20 व्यक्तियों को क्वारनटाइन में रखा जा सकता है जिसके लिए डीआरडीए निदेशक उमा महतो को नामित किया गया है,वहीं सदर के नवनिर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज,सिलवार में 250 व्यक्तियों को रखने की जगह है जिसमें बीडीओ,दारू रामरतन वर्णवाल को नामित किया गया है| आगे बरही के नवनिर्मित कारा, रसोईया धमना में 380 व्यक्तियों को रखने की व्यवस्था है इसके लिए सीओ बरही बृजेश कुमार श्रीवास्तव को नामित किया गया है | पदमा के पदमा साईं सेंटर में 70 व्यक्तियों को रखने की व्यवस्था है जिसकी जिम्मेवारी बीडीओ पदमा चंदन प्रसाद को दी गई है| चौपारण के लोक नायक जयप्रकाश नारायण नेत्र चिकित्सालय,बहेरा में 80 व्यक्तियों को रखने की क्षमता है,इसके लिए सीओ चौपारण नितिन शिवम गुप्ता को नोडल नामित किया गया है,दूसरी तरफ चौपारण के सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल बहेरा में 120 व्यक्तियों को रखने की व्यवस्था की गई है एवं अमित कुमार श्रीवास्तव को नोडल नामित किया गया है एवं बरकट्ठा के डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपाचो में 100 व्यक्तियों को रखने की व्यवस्था की गई है तथा बीडीओ, बरकट्ठा कीर्ति बाला बाखला को नोडल नामित किया गया है|

Related Articles

Back to top button